
हिमाचल में बीते वर्ष आई आपदा मेें प्रभावित हुए लोगों से कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए वायदे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं।स्थिति यह है कि भूमिहीन लोग जंगलों में रहने को मजबूर हैं।यह बात नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शिमला से जारी से बयान में कही।उन्होंने कहा कि डेढ़ साल से प्रदेश का विकास रिवर्स गियर में चल रहा है।बीते डेढ़ साल से विकास का तो नाम ही नहीं है।सरकार केवल अपने हित साधने में लगी है।उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों के प्रति इस तरह की संवेदनहीनता अत्यंत दुखद है।सरकार अपने वायदों को याद करे और मानवीयता के आधार पर लोगों की प्रभावी तरीके से मदद करे,कहा कि बेघर हुए लोग एक साल से सरकार से मदद की आस में बैठे हैं।नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेेश में नियमित रूप से कर्ज लेकर सरकार चलाई जा रही है।प्रदेश में स्कूलों और अस्पतालों से लेकर सड़कों तथा पुलों के काम रुके हुए हैं।उन्होंने कहा कि अब बहुत समय बीत चुका,सरकार विकास के कामों को गति दे और जनहित के मुद्दों को गंभीरता से सुलझाए।प्रदेश के युवाओं से किए अपने रोजगार के वायदे को भी पूरा करे।
