
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी,सांसद एवं स्टार प्रचारक राजीव शुक्ला ने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रचार अभियान का आगाज किया,प्रभारी राजीव शुक्ला तीनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रदेश कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रचार अभियान को गति प्रदान करेंगे।प्रचार अभियान के पहले दिन नालागढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी हरदीप बावा को भारी मतों जितवाने का जनता से आह्वान किया,राजीव शुक्ला ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के प्रलोभन में आकर तीनों निर्दलीय पूर्व विधायकों ने इस्तीफा दिया और यहां की जनता को चुनाव में जबदस्ती झोंकने का काम किया,अब जनता ही वोट के माध्यम से भाजपा और पूर्व विधायकों को सबक सिखाएगी,शुक्ला ने कहा कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के प्रत्याशियों की जीत निश्चित है,प्रदेश सरकार के गुड गवर्नेंस का जनता जीत दिलाकर इनाम देगी और भाजपा की अविस्मरणीय सबक।
