विकास का मॉडल बनकर उभरेगा देहरा विधानसभा क्षेत्र।

प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा का विधानसभा क्षेत्र देहरा लंबे अर्से से विकास की अनदेखी का श्राप झेल रहा है । लेकिन अब कांग्रेस प्रत्याशी और देहरा की बेटी कमलेश ठाकुर के चुनाव मैदान में बतौर प्रत्याशी उतरने से देहरा अब जल्द ही इस श्राफ मुक्त हो जाएगा।प्रदेश कांग्रेस पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने कहा कि आगामी 21 जून को सीएम ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की धर्मपत्नी और कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी कमलेश ठाकुर अपना नामांकन भरेंगी।नामांकन के दिन सीएम सुक्खू पार्टी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह भी मौजूद रहेंगी।नामांकन प्रक्रिया के बाद एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया जाएगा।भाजपा के प्रलोभन से निर्दलीय विधायक होशियार सिंह के इस्तीफ़ा देने के बाद देहरा वासियों को मजबूरन मध्यवती चुनाव में झोंक दिया। जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी को मजबुरन चुनाव में उतरना पड़ा।कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर का बतौर प्रत्याशी चुनाव में उतरने से देहरवासियों के लिए यह एक वरदान साबित होगा क्योंकि देहरावासियों से भाजपा सरकारों द्वारा लंबे अर्से से की जा रही अनदेखी अब ज्यादा समय तक नहीं चलेगी।देहरा में आजतक हुए विकास का श्रेय कांग्रेस को ही जाता है जबकि भाजपा ने सिर्फ राजनीति कर देहरा की अनदेखी की है।भाजपा देहरा की जनता के साथ विकास के खोखले दावे करती रही जबकि कांग्रेस कार्यकाल के समय और आज के दौर में भी देहरा के विकास को तवज्जो मिली है।आपको बता दें कि पूर्व की वीरभद्र सरकार ने देहरा में अतिरिक्त उपायुक्त को बैठाने का ऐतिहासिक फैसला लिया लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार आते ही इस फैसले को निरस्त कर दिया।प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने देहरा में एसपी कार्यालय और लोक निर्माण विभाग कार्यालय खोलने का फैसला लेकर एक बड़ा तोहफा देहरा वासियों को दिया है।हालांकि आचार संहिता खत्म होते ही इसकी अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।मुख्यमंत्री के ऐसे फैसलों से स्पष्ट हो जाता है कि आने वाले समय मे देहरा के विकास के लिए बड़े फैसले लिए जाएंगे।वहीं देहरा की बेटी कमलेश ठाकुर भी जनता का विश्वास जितने के बाद देहरा के विकास में पंख लगाने का काम करेगी।प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय अवस्थी ने कहा कि आगामी दस जुलाई को होने वाले मतदान में देहरावासी अपने उज्ज्वल भविष्य का फैसला करेंगे तो वहीं भाजपा द्वारा देहरा में मज़बूरन उपचुनाव करवाने का भी जनता भाजपा प्रत्याशी को करारी हार देकर मुँहतोड़ जवाब देगी।
