Himachal Pradesh में चार संसदीय क्षेत्रों में लगभग 68.85 प्रतिशत तथा छः विधानसभा उपचुनावों में लगभग 76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।हमीरपुर में 69.54 फीसदी,कांगड़ा में 67.97,मंडी में 73.12 तथा शिमला मेंं 71.26 फीसदी मतदान हुआ।2019 के लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार हिमाचल में मत प्रतिशत कम रहा।वर्ष 2019 के लोकसभा चुनावों में हिमाचल में 72.42 फीसदी वोट पड़े थे।लोग सुबह जल्दी ही अपने घरों से निकलकर मतदान केन्द्रों पर पहुंचना आरम्भ हो गए थे।सुबह के समय मतदान में तेजी दिखी,लेकिन गर्मी बढ़ने के साथ मतदान धीमा हो गया।दोपहर बाद मौसम सुहावना होने पर फिर से मतदान में तेजी आई।राज्य के कुछ स्थानों पर ईवीएम व वीवी पैट मशीनों के हांफने की भी सूचना है,जिसके चलते मतदान कई जगह देर रात तक चला।हिमाचल में लोकसभा की सभी 4 सीटों के लिए हुए मतदान में 37 प्रत्याशी तथा 6 सीटों के लिए हो रहे विधानसभा उपचुनाव में 25 प्रत्याशी मैदान में हैं,जिनके भाग्य का फैसला 4 जून को होगा।

शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं में काफी उत्साह नजर आया।कई जगह नए मतदाताओं में जोश देखा गया तो कुछ स्थानों पर मतदाता व्हीलचेयर,लोगों की पीठ पर व वाहनों से मतदान केंद्र तक पहुंचे।कई नवविवाहित जोड़ों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह मतदाता अपनी पारंपरिक वेशभूषा में वोट डालने पहुंचे।कुछ ग्रीन,आदर्श व पिंक मतदान केंद्र में वोटिंग की शुरूआत व समाप्ति ढोल-नगाड़े के साथ की।उधर,गणु मंदवाड़ा पोलिंग बूथ में मतदान प्रक्रिया में देरी से शुरू होने के कारण पीठासीन अधिकारी व सैक्टर ऑफिसर को हटाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *