
Shimla जिला के उपमंडल कुमारसैन की कोटगढ़ उपतहसील के अंतर्गत आती जरोल पंचायत के जाबड़ थिनू गांव में एक मकान में आग लगने से करीब डेढ़ करोड़ रुपए का नुक्सान हो गया।जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 9 बजे जरोल पंचायत के जाबड़ थिनु गांव में पार्थ मेहता पुत्र स्वर्गीय कुलदीप मेहता के तीन मंजिला घर की ऊपरी मंजिल में अचानक आग लग गई।इस कारण से ऊपरी मंजिल में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया जबकि दूसरी मंजिल में भी आग लगने से आंशिक रूप से नुक्सान हुआ।वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार कोटगढ़ राजिंद्र ठाकुर,कुमारसैन से फायर ब्रिगेड,पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य शुरू किया।स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया।लेकिन तब तक मकान की सबसे ऊपर की मंजिल पूरी तरह से जल गई,जिसमें रखा सारा सामान,नकदी और आभूषण आग की भेंट चढ़ गए।प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को दस हजार रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान की गई।आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
