
Congress प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मंडी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने से इंकार कर सियासी हलचल को बढ़ा दिया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने बुधवार को दिल्ली से वापस शिमला पहुंचने पर होलीलॉज में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में यह भी स्पष्ट किया कि वह क्यों चुनाव नहीं लड़ना चाहती।प्रतिभा सिंह ने कहा कि उनके पास दोहरी जिम्मेदारी है और लोकसभा के साथ ही प्रदेश के 6 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव भी प्रस्तावित हैं।ऐसे में यदि वह मंडी लोकसभा चुनाव पर फोकस करती हैं तो शायद दूसरे चुनावी क्षेत्रों के लिए ज्यादा समय नहीं निकाल पाएंगी जबकि अब सरकार बचाने के लिए उपचुनाव भी जरूरी हो गए हैं।ऐसे में मेरा भी कर्त्तव्य है कि उपचुनाव के लिए भी पूरा समय दिया जाए,साथ ही उन्होंने कहा कि सिर्फ एमपी फंड बांटने से ही चुनाव नहीं लड़ा जा सकता।प्रतिभा ने कहा कि आज कोई भी सक्रिय कार्यकर्त्ता नजर नहीं आ रहा जो पार्टी के लिए काम करेगा।इन्हीं के दम पर चुनाव जीते जाते हैं।बार-बार सरकार से मांग उठाई थी कि कार्यकर्त्ताओं को महत्व देना जरूरी है।प्रतिभा सिंह ने यह भी कहा कि वह लगातार फील्ड में रहीं तथा लगता नहीं कि हमें इन हालात में सफलता मिलेगी।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर जो भी प्रत्याशी तय होगा,उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत लगाई जाएगी।कहा कि वह हाईकमान को बता चुकीं कि मंडी से किसी अन्य प्रत्याशी को चुनें।
