
Himachal Pradesh सरकार के एक साल के जश्न के खिलाफ भाजपा आक्रोश रैली निकालेगी।यह आक्रोश रैली भाजपा धर्मशाला के पुलिस मैदान से 18 दिसम्बर को निकालेगी जहां सरकार ने जश्न मनाया था।यह बात कांगड़ा-चम्बा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रभारी एवं विधायक विपिन सिंह परमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान धर्मशाला में कही।उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने किस बात जश्न मनाया है।सरकार ने जो गारंटियां लोगों को दी थीं उन्हें तो सरकार पूरा नहीं कर पाई है तो किस लिए सरकार ने जश्न मनाया।
