हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ.राजीव बिंदल ने झारखंड से राज्यसभा के कांग्रेस सांसद धीरज साहू के घर से 200 करोड़ रुपए की नकदी मिलने पर कांग्रेस आलाकमान की चुप्पी पर सवाल उठाए।उन्होंने कहा कि धीरज साहू को कांग्रेस पार्टी की तरफ से तीन बार राज्यसभा का सांसद बनाया गया है।इसके अलावा उनके भाई दो बार लोकसभा के सांसद रहे हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद के घर से अब तक 157 बैग में रखे नोटों की गिनती हो चुकी है तथा गिनती का यह क्रम जारी है,ऐसे में नकदी का यह आंकड़ा 300 करोड़ रुपए तक पहुंचने की संभावना है।उन्होंने कहा कि आयकर विभाग की तरफ से प्रत्यक्ष तौर पर यह कार्रवाई की गई है,जिसका कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं के पास कोई जवाब नहीं है।इस परिवार की सीधे तौर पर कांग्रेस के सबसे बड़े राजनीतिक परिवार से नजदीकियां रही है लेकिन आज उस परिवार के नेता जवाब देने से पीछे हट रहे हैं।उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई होना केंद्र सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरैंस की नीति को दर्शाता है। शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान राजीव बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू स्टोन क्रशर में जिस 100 करोड़ रुपए के घोटाले की बात कह रहे हैं,वह उसकी जांच करवा ले।उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस समय कांग्रेस की सरकार है और उसको सच्चाई सामने लानी चाहिए।उन्होंने जानना चाहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदा के समय क्यों कुछ क्रशर को खोलने की अनुमति देकर मेहरबानी की गई।उन्होंने कहा कि स्टोन क्रशरों के बंद रहने से प्रदेश में लोगों को कई गुणा अधिक दाम पर बाहरी राज्यों से निर्माण सामग्री खरीदने के लिए बाध्य होना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *