
Himachal Pradesh कांग्रेस कमेटी के सचिव हरि कृष्ण हिमराल और सत्यजीत नेगी ने दिल्ली में पार्टी नेताओं के साथ मुलाकात की।दोनों नेताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल,मुकुल वासनिकव,जयराम रमेश,पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षा व वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार वी जॉर्ज से मुलाकात की।सभी नेताओं के साथ अलग अलग मुलाकात की गई।इस दौरान प्रदेश की संगठनात्मक रिपोर्ट उन्हें सौंपी गई।कांग्रेस सचिव हरिकृष्ण हिमराल ने बताया कि हाईकमान को प्रदेश में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम की पूरी रिपोर्ट सौंपी गई है।इसमें बताया गया कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में मजबूती के साथ कार्य कर रही है।अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर संगठनात्मक तैयारियां शुरू कर दी गई है।इसके लिए बैठकों का दौर शुरू हो चुका है।
