
CM ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ‘हम ना हारेंगे-वादियों में लम्हें फिर से मुस्कुराएंगे’ शीर्षक से एक गीत जारी किया। आशा का संदेश देता यह गीत जगत गौतम द्वारा निर्देशित और धमाका रिकॉर्ड्स द्वारा निर्मित किया गया है।इस गीत में गीतकार,संगीतकार और गायक प्रशांत मेहता ने अपनी कलात्मक क्षमता का बेहतरीन प्रदर्शन किया है।मुख्यमंत्री ने इस वीडियो गीत के निर्माण के लिए जगत गौतम और धमाका रिकॉर्ड्स के निर्माताओं की रचनात्मक योग्यता की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि एकजुट प्रयासों और अटूट संकल्प से हिमाचल प्रदेश न केवल वर्तमान परिस्थितियों से उबरेगा बल्कि विकास पथ पर भी अग्रसर होगा।यह प्रेरक गीत हिमाचली लोगों के अदम्य साहस को चित्रित करता है,जिन्होंने अटूट विश्वास के साथ विपरीत परिस्थितियों का सामना किया है।इस अवसर पर विधायक हरीश जनारथा,केवल सिंह पठानिया और अजय सोलंकी,मुख्यमंत्री के ओएसडी रितेश कपरेट,कांग्रेस नेता पवन ठाकुर,निर्देशक जगत गौतम,धमाका रिकॉर्ड्स के निर्माता प्रियांक शर्मा और पारस के.मेहता और गीतकार प्रशांत मेहता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
