Shimla:भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक हंस राज ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह का भाग्य अच्छा है कि वह युवा विधायक और मंत्री हैं।जब हम भी शुरू में विधायक थे तो हमें भी कई चीजें समझ नहीं आती थीं और जब मैं डिप्टी स्पीकर भी था तब भी हमसे कुछ गलतियां हो जाती थीं, कोई बड़ी बात नहीं है,कई चीजें समझ नहीं आती हैं।हंस राज ने विक्रमादित्य सिंह से आग्रह किया कि अब वह एक बहुत बड़े विभाग के मंत्री हैं और जिस प्रकार के उनके बयान आ रहे हैं वह अच्छे नहीं हैं और भविष्य में भी यह उनके लिए ठीक नहीं है,उनको सोचना चाहिए कि वो शाम को क्या बोल रहे हैं और सुबह उनका क्या स्टैंड है।हंसराज ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एक वरिष्ठ नेता हैं और जब वह मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने कोविड जैसी बड़ी महामारी में भी काम किया है।अगर विक्रमादित्य सिंह काम नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें कम से कम नकल तो कर लेनी चाहिए।उन्होंने कहा कि चिंता का विषय यह है कि विक्रमादित्य की कैबिनेट में किसके साथ ट्यूनिंग है और क्या महकमे के अधिकारी उनकी बात सुन रहे हैं कि नहीं सुन रहे हैं।उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने हिमाचल आते हैं तो सभी अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वह मौके पर उपस्थित रहें कहा कि अगर टैक्नीकली देखा जाए तो जनप्रतिनिधि को इंजीनियर का ज्ञान नहीं हो सकता है।सारे काम जनप्रतिनिधि नहीं करते हैं,कई काम अफसरों को भी करने पड़ते हैं।अभी विक्रमादित्य युवा विधायक हैं और उनको बहुत कुछ सीखना है।सीखते-सीखते जुबान फिसल भी जाती है।हंसराज ने कहा कि स्वर्गीय वीरभद्र सिंह राजनीति के बहुत मंजे हुए खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने बहुत अच्छा काम भी किया है।कम से कम विक्रमादित्य को वीरभद्र सिंह की नकल कर लेनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *