बसपा का आरोप बीजेपी कांग्रेस को नही हिमाचल की जनता की परवाह।

हिमाचल प्रदेश बहुजन समाज पार्टी जिला मण्डी,की बैठक का आयोजन डॉक्टर अंबेडकर भवन,मण्डी शहर में किया गया।जिसमे बतौर मुख्य अतिथि प्रो प्रेम कुमार हवाल,प्रदेश महासचिव और प्रभारी बसपा मण्डी लोकसभा क्षेत्र, उपस्थित रहे,उन्होंने जिला मण्डी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा हिमाचल प्रदेश में जलप्रलय से भारी नुकसान हुआ है जिससे जानमाल के साथ साथ घर,जमीन,गाडियां और सड़कों का नामो निशान मिट गया है इस महा प्रलय को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने में हो रही देरी से हिमाचल प्रदेश की जनता में भारी दर्द और गुस्सा देखा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बसपा दुख की घड़ी में हिमाचल प्रदेश की जनता के साथ मजबूती के साथ खड़ी है। कहा कि बसपा जलप्रलय से नुकसान को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग करती है, पार्टी इस संदर्भ में एक ज्ञापन राष्ट्रपति को भेज कर हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए मदद और न्याय की मांग करेगी।उन्होंने जिला और विधानसभा स्तर पर संगठन में मजबूती,जागरूकता अभियान,आम जनता से जुड़ने के कार्यकर्मों पर पार्टी की ओर से जारी दिशा निर्देशों को बैठक में सांझा किया।उन्होंने कहा की बसपा प्रदेश स्तरीय बैठक का आयोजन बसपा प्रदेश कार्यलय ऊना,हिमाचल प्रदेश में 23 जुलाई, 2023 को किया जा रहा है जिसमे सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सफल बनाने का आह्वान कियाइस बैठक में डॉक्टर धर्म सिंह भाटिया प्रदेश महासचिव,ऐडवोकेट नरेंद्र कुमार प्रदेश सचिव, सदानंद साठे प्रभारी बसपा जिला मंडी,हरदेव सिंह, महासचिव जिला मण्डी,सरदार तारा सिंह सचिव जिला मंडी, रमेश भारद्वाज सचिव जिला मंडी,नंद लाल उर्फ बोहरा सचिव जिला मंडी,देवी सिंह,पवन कुमार और अन्य कार्यकर्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे है

