
Shimla के राजकीय कन्या महाविद्यालय लक्कड़ बाज़ार के समीप रियाशी मकान के पास भूस्खलन होने से घर पर देवदार के पेड़ गिरने का खतरा बढ़ गया है।वहीं भवन के समीप इकटठा हुआ मलवा स्थानीय लोगों के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है।

हालांकि अधिकतर मलवा तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा हटा दिया गया है,लेकिन भूस्खलन से धीरे धीरे ओर मलवा भी आ रहा है,मकान के समीप तीन देवदार के वृक्ष हैं और भूस्खलन के बाद इन पेड़ों के गिरने की संभावना और अधिक बढ़ गई है।जिससे भवन में रहने वाले लोगों के लिए खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों और भवन मालिक ने जिला प्रशासन और नगर निगम की ट्री कमेटी से जल्द इन वृक्षों को कटवाने की मांग की है ताकि भविष्य में आने वाले खतरे व नुकसान से बचा जा सके।

