Shimla के स्थानीय एपीजी विश्वविद्यालय के जॉब प्लेसमेंट सैल और स्कूल ऑफ कॉमर्स एवं मैनेजमेंट विभाग के सौजन्य से हुए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के एम.बी.ए.और बी.बी.ए.विभाग से चार छात्र-छात्राओं का फिग्गो इन्नोवेशन कंपनी में चयन हुआ।इन मेधावी छात्रों को कंपनी की ओर से डेवलपमेंट बिज़नेस एग्जीक्यूटिव के पद पर नियुक्ति का ऑफर मिला है और कंपनी की ओर से बेहतरीन वेतन व सालाना पैकेज मिलेगा।

इस बारे स्कूल ऑफ मैनेजमेंट व कॉमर्स की विभागाध्यक्ष प्रो.डॉ.मोनिका बालटू और फिग्गो इन्नोवेशनकंपनी की ओर मुख्य एच.आर.प्रबंधक ने इन मेधावी छात्र-छात्राओं की कंपनी में जॉब ऑफर बारे नोटिफिकेशन जारी की है।एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के प्रशासनिक व प्रबंधन विभाग ने चयनित छात्र-छात्राओं एमबीए चतुर्थ सेमेस्टर की छात्रा एलेना शर्मा,हेममाला राय,बीबीए छठे सेमेस्टर के छात्र पृथ्वी जयेश पटेल और रोशन शर्मा को बधाई दी और कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से छात्रहित में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करता रहता है ताकि छात्रों को पढ़ाई पूरी करने के बाद विश्वविद्यालय में ही बड़ी कंपनियों में जॉब करने का अवसर मिलता रहे।

विभागाध्यक्ष डॉ.मोनिका बालटू ने बताया कि एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के एम.बी.ए. व बीबीए के इन चार छात्र-छात्राओं ने कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लिया था और लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के बाद अव्वल प्रदर्शन के बाद इन चार छात्रों का कंपनी की ओर से चयन कर लिया है।विभागाध्यक्ष प्रो.डॉ.मोनिका बालटू और स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एवं कॉमर्स विभाग में सहायक प्रो.डॉ. रीतिका ठाकुर,सहायक प्रो.सौरभ ठाकुर,सहायक प्रो.भुवनेश कुमार,सहायक प्रो.पवास विक्रांत और सहायक प्रो.प्रितिका तोमर ने इन मेधावी छात्र-छात्राओं की उपलब्धि पर बधाई व सुभकानाएँ दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *