
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने Kasumpti विधानसभा क्षेत्र के फागू क्षेत्र की ग्राम पंचायत नाला मे जन आभार कार्यक्रम के तहत बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की,उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण के प्रति कटिबद्ध है उन्होनें मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की कार्यप्रणाली की सराहना की।

उन्होंने बताया कि गलू नाला सड़क को नाबार्ड के अधीन लाना प्रस्तावित है जिससे स्थानीय लोगों को अपनी आर्थिकी सुदृढ़ करने में लाभ मिलेगा,उन्होंने क्षेत्र में पेयजल सुविधा को संबल प्रदान करने के लिए जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को 30000 लीटर के भंडारण टैंक को बनाने के आदेश दिए ताकि पेय जल की समस्या से निजात मिल सके।

अनिरुद्ध सिंह ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी और नाला पंचायत में पशु औषधालय और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए उचित स्थान उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया,उन्होंने निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए और Kachad में ट्रांसफार्मर स्थापित करने का आश्वासन भी दिया.
इससे पूर्व स्थानीय पंचायत प्रधान अरुणा भारद्वाज ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और और उनके समक्ष मांग पत्र भी रखा।
इस अवसर पर पंचायत समिति के उपाध्यक्ष विक्रम ठाकुर,कांग्रेस नेता नरेंद्र ठाकुर,युवा कांग्रेस नेता मनोज ठाकुर,तहसीलदार शिमला ग्रामीण संजीव गुप्ता और खंड विकास अधिकारी मशोबरा महेश रतन उपस्थित थे।
