BJP प्रभारी अविनाश राय खन्ना और सह प्रभारी संजय टंडन ने हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से राजभवन में शिष्टाचार भेंट की।उन्होंने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल का कुशलक्षेम जाना। खन्ना ने कहा कि हिमाचल प्रदेश लोकतंत्र प्रहरी सम्मान योजना बंद करना कांग्रेस सरकार का असली चेहरा दिखाता है।इस योजना के अंतर्गत उन लोगों को पैंशन का अधिकार था जो एमरजैंसी के दौरान जेल गए थे।उन्होंने कहा कि देश में एमरजैंसी 2 जून, 1975 से 21 मार्च, 1977 तक लगी थी और लाखों लोगों ने इसका विरोध किया था जिसमें उनका दृढ़ निश्चय और लक्ष्य रिवाइवल ऑफ डैमोक्रेसी और फंडामैंटल राइट्स की हक की लड़ाई थी।देश में लाखों लोगों को मिसा एक्ट 1971 या डिफैंस ऑफ इंडिया रूल्स 1971 में जेल में डाल दिया गया था, उस समय ये लोग 6 महीने से 2 वर्ष तक जेल में रहे थे।अविनाश राय खन्ना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा डैमोक्रेसी का विरोध किया है और आज भी इस प्रहरी योजना को बंद करके उन्होंने दिखाया है कि ये लोग डैमोक्रेसी के खिलाफ हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता केवल मात्र एक ही परिवार के दिए हुए दिशा-निर्देश पर चलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *