राजधानी शिमला के कोटखाई में जैसे ही वाहनों का पंजीकरण शुरू हुआ,वैसे ही वीआईपी नंबर लेने के लिए लोगों की होड़ लग गई।स्कूटी में वीआईपी नंबर एचपी 99-9999 के लिए ऑनलाइन 1.12 करोड़ रुपये की बोली लगाई गई है।यह नंबर जो अपने आप में चर्चा का विषय बना हुआ है।शुक्रवार शाम पांच बजे नंबरों के लिए आनलाइन बोली लगाने का अंतिम समय है।कोटखाई में बनाए गए नए उपमंडल को एचपी-99 नंबर मिला है,जिसकी आज से ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है।कोटखाई में स्कूटी के लिए एचपी 99-9999 के लिए 1.12 करोड़ रुपये की बोली लगी है।वहीं अन्य नंबरों 0009 के लिए 21 लाख,0005 नंबर के लिए लिए 20 लाख,0003 नंबर के लिए 10 लाख की बोली लगी है।वीआईपी नंबर के लिए लगी इतनी अधिक बोली को लेकर कई सवाल भी खड़े हो गए हैं,क्योंकि एक स्कूटी के लिए एक करोड़ रुपये से ऊपर की बोली लगना अपने आप में सवालिया निशान लगा रहा है।“वीवीआईपी नंबर लेने के लिए सबसे पहले खरीदी जाती है स्कूटी”
वैसे प्रदेश में वीवीआईपी नंबर लेने के लिए लोग सबसे पहले स्कूटी खरीदते हैं।उस पर नंबर हासिल करते हैं।उसके बाद इन्हें दूसरी लग्जरी गाड़ियों पर लगाया जाता है।नंबरों से पहले धड़ाधड़ स्कूटी की आरसी के लिए दस्तावेज लिए जाते हैं।यह पूरा खेल योजनाबद्ध ढंग से खेला जाता है।जिस हिमाचल राज्य पर 75000 करोड़ रुपए का कर्ज हो,महंगाई की दुहाई दी जाती हो,बेरोजगारी का रोना रोया जाता है और डिपुओं के जरिए सस्ता राशन स्कीम चलाई जाती हो उस राज्य में वीआईपी नंबरों के लिए इस कदर की बोलियां लगना अपने आप में आश्चर्यचकित घटना है।
