भरयाल गांव को रात्रि ठहराव वाली बस सेवा सोमवार से होगी शुरू।

दो अक्टूबर को प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में हुई आम सभाओं की कड़ी में शिमला जिला के टूटू विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाली टूटू-मजठाई पंचायत की आम सभा पूर्ण कोरम के साथ आयोजित हुई,सभा को संबोधित करते हुए पंचायत प्रधान अधिवक्ता बलराज सिंह ने पंचायत में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति बारे आम सभा को जानकारी प्रदान की।बलराज सिंह ने बताया कि मनरेगा के अंतर्गत 50 कार्य स्वीकृत हुए है जबकि स्थानीय विधायक विक्रमादित्य सिंह द्वारा गत पांच जून को पंचायत में आयोजित “विधायक आपके द्वार” कार्यक्रम में पंचायत के पांचों वार्ड के विभिन्न कार्यों के लिए घोषित ₹15.75 लाख की राशि में से ₹4.50 लाख की स्वीकृति खंड कार्यालय में प्राप्त हो चुकी है इसके अतिरिक्त पंचायत प्रधान ने वर्तमान में बीपीएल योजना का लाभ ले रहे उन परिवारों के मुखियों, जिनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो चुकी है,से स्वेच्छा से इस योजना को त्यागने का अनुरोध किया ताकि अन्य पात्र लोगों को भी इस योजना का लाभ मिल सके ।

बलराज सिंह ने बताया की सोमवार से पंचायत के भरयाल गांव के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की अतिरिक्त बस सेवा आरम्भ हो रही है जिसका रात्रि ठहराव गांव में ही होगा,यह बस सेवा सांय 5.30 बजे शिमला के लोकल बस अड्डे से चलेगी और प्रातः 7.30 बजे भरयाल गांव से शिमला वापिस आयेगी । ग्राम सभा ने इस बस सेवा को शुरू करने के लिए हि. प्र.पथ परिवहन निगम के प्रति आभार प्रकट किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *